हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में एक ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है जहां ठेकेदार ने सड़क से ऊंची नाली बना दी है जिसकी वजह से जल निकासी में परेशानी आ रही है। मामले में पिलखुवा नगर पालिका परिषद के ईओ ने ठेकेदार का भुगतान रोक दिया है।
पिलखुवा के मोहल्ला अशोक नगर में पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर करीब 80 मीटर नाली का निर्माण लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से कराया गया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने सड़क से ऊंची नाली का निर्माण कर दिया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान यह जानकारी मिली। ऐसे में ठेकेदार को दोबारा से नाली का निर्माण कराने के आदेश दिए हैं। बात तो चले कि ठेकेदार का भुगतान फिलहाल रोक दिया है।
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314