हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : आईआईए हापुड़ चैप्टर के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) हापुड़ की बोर्ड कार्यकारिणी की एक मीटिंग हुई। जिसमें वर्ष 2022-23 के लिए नई कार्यकारिणी के सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद के लिए सर्वसम्मति से चयन किया गया।
वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी में सचिव पद के लिए पवन शर्मा (सरोज टैक्सकोन, मोदीनगर रोड, हापुड़) को चुना गया, तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए सतीश बंसल (इंडियन पैकर्स, धीरखेड़ा, हापुड़) को चुना गया। आईआईए के सदस्यों ने उनके चयन पर अपनी सहमति व्यक्त की और पवन शर्मा व सतीश बंसल को उनकी जिम्मेदारियों के निर्वाहन में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Modular Kitchen बनवाने के लिए कॉल करें: 7217476408




























