हापुड़ (ehapurnews.com): एक निजी चैनल के संपादक तथा वरिष्ठ पत्रकार व अन्य लोगों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने राजद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया है जिसके विरोध में हापुड़ के पत्रकारों ने भी राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा और मामले सच्चाई उजागर करने की अपील की।

पत्रकार शाहरुख व पत्रकार अवनीश ने जिलाधिकारी हापुड़ के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सैंपा। शाहरुख ने बताया कि उत्तराखंड सरकार लगातार पत्रकारों की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है जिससे पार्दर्शिता के साथ पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं पत्रकार अवनीश ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पत्रकारों की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है जो लोकतंत्र की हत्या है।

