बिजली घर में घुसी पटरागोय को पकड़ा

0
430






बिजली घर में घुसी पटरागोय को पकड़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जसरूप नगर बिजली घर में पटरागोय निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पटरागोय को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद बिजली कर्मियों ने राहत की सांस ली।

आपको बता दें कि मामला गुरुवार का है जब जसरूपनगर बिजली घर में पटरागोय को देख बिजली कर्मियों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली घर के बाहर की ओर दौड़े और वन विभाग को मामले से अवगत कराया। जैसे ही मामले की जानकारी फॉरेस्ट रेंजर हापुड़ मुकेश चंद्रकांड़ पाल को मिली तो उन्होंने तुरंत टीम का गठन किया और मौके पर भेजा। वन दरोगा गौरव, वनकर्मी भारत मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद पटरागोय को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद विद्युत कर्मियों ने राहत की सांस ली।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here