हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : थाना बाबूगढ़ के गांव वनखंडा में शनिवार की सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका होने की खबर पर वनखंडा में हड़कंप मच गया और मृतक के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
गांव बनखंडा के नंदकिशोर का बेटा सचिन अपनी पत्नी के साथ परिवार से अलग होकर एक मकान में रहता था। बताते हैं कि शुक्रवार की रात पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिससे क्षुब्ध होकर सचिन ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सुसाइड नोट में क्या लिखा है पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
