निशुल्क हड्डी जांच शिविर में पहुंचे रोगी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): रोटरी क्लब हापुड़ प्लैटिनम के तत्वावधान में मंगलवार को एक निशुल्क हड्डी जांच कैंप का आयोजन श्रीमती वींरा देवी मोदी जनाना अस्पताल हापुड़ पर किया गया। शिविर में डॉक्टर प्रियंक अग्रवाल ने मरीजों की हड्डियों की कमजोरी की निशुल्क जांच की और परामर्श दिया।जांच शिविर से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। इस मौके पर रोटरी क्लब हापुड़ प्लैटिनम के अध्यक्ष संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, सचिव विनीत जिंदल, मुकेश गर्ग, सारंग अग्रवाल एवं रोटरी क्लब हापुड़ प्लैटिनम के सदस्य उपस्थित रहे।
SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646