हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में रविवार को हापुड़ में एक निःशुल्क हैल्थ चैकअप एवं परामर्श कैम्प लगाया गया। कैम्प में धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए।
हैल्थ कैम्प में करीब 150 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पंजीकरण कराया। चिकित्सकों ने मरीजों के ब्लड प्रैशर, शुगर व मुख की जांच तथा पीएफटी की जांच की और कहा कि शाकाहारी व संतुलित भोजन से ही मनुष्य निरोगी रह सकता है। कैम्प में ज्यादातर रोगी ब्लड प्रैशर की मरीज थे।