हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के पांच दिन बाद मरीज की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से मरीज की मौत हुई है जिसका जिम्मेदार अस्पताल है.
पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक अस्पताल है जहां गाजियाबाद के लोनी निवासी विनोद सक्सेना को पथरी की शिकायत पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों ने 20 जून को दूरबीन के माध्यम से विनोद सक्सेना का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ गई जिसके बाद शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है जिन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.