हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की किशनगंज में साफ पानी की बर्बादी की एक तस्वीर सामने आई है। पिछले कई दिनों से बंद डाक खाने के बराबर में पानी बर्बाद होकर नाली में गिर रहा है। बता दें कि अंडरग्राउंड पाइप से लगातार पानी बह रहा है। जनपद हापुड़ में पानी का स्तर पिछले 20 वर्ष में 100 फुट गिरा है। ऐसे में पानी की बर्बादी एक गहरे संकट की ओर इशारा कर रही है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: हापुड़: किशनगंज में बर्बाद हो रहा सैंकड़ों लीटर पानी