बंद मकान से लाखों के गहने व नकदी चोरी से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव टोडरपुर में बंद पड़े एक मकान से चोर लाखों के जेवर समेत हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। गांव निवासी शगुफ्ता ने बताया कि 14 सितंबर को वह घर पर आई, तो देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ मिला जिसे देख उसके होश उड़ गए। महिला के अनुसार चोर उसके घर से 63 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181