नौ फीट लम्बा अजगर निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र गांव बासतपुर में सोमवार को करीब नौ फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। भारी भरकम अजगर को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी अजगर को पकड़ने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
वनकर्मियों को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि गांव बासतपुर में एक विशाल अजगर निकल आया है जिसकी वजह से गांव वाले खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं। खेतों पर काम करने वाले किसानों ने बताया कि अजगर करीब 9 फीट लंबा है जिसे पकड़ने के लिए वनकर्मी भारत, नितेश व राहुल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।