
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के नंदपुर में रविवार को एक झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है जब धौलाना क्षेत्र के गांव नंदपुर में स्थित जंगलों में एक झोपड़ी में दोपहर के समय आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। इसमें दस्तावेज, दो मोटरसाइकिल, घरेलू सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने बाल्टियों व अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। इसके बाद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




























