प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बिहुनी के जंगलों में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से हड़ताल मच गया। इसके बाद बहादुरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है।
मामला गुरुवार का है जब ग्रामीण खेतों पर काम करने जा रहे थे तो उनकी नजर प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष पर पड़ी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और मुकदमा दर्ज कर लिया।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996
