हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव वनखंडा में स्थित मुमताज पुत्र कासिम के मकान की छत शुक्रवार को भरभरा कर नीचे आ गिरी जिससे मकान में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने यहां-वहां भाग कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। सूचना पाकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और परिजनों का हाल जाना।
हापुड़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश का क्रम लगातार जारी है जिसकी वजह से लगातार मकान की छत गिरने के मामले भी सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह मुमताज के मकान की छत गिरने से हड़कंप मच गया। घर में मौजूद परिजनों ने किसी तरह खुद को बचाया। परिजन आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जिन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500