हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नयागांव इनायतपुर में बुधवार को 11000 की जर्जर लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और कोई इस तार की चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम की टीम का मामले से अवगत कराया। इसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच कर लाइन की मरम्मत कराई।
गांव नयागांव इनायतपुर के ग्राम प्रधान सुशील सिंह के अनुसार बुधवार की दोपहर में आबादी के बीच से गुजर रही 11000 की लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। गनीमत यह रही कि कोई इस लाइन की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि तार टूटने के दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्राम प्रधान के अनुसार लाइन जर्जर स्थिति में थी जिसकी मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया था। लाइन टूटने के बाद विभाग को मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसडीओ ने टीम भेज कर जांच कराई और लाइन की मरम्मत कराने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर