सोमवार को धूमधाम से निकली पालकी यात्रा, जानिए मंगलवार का रूट

0
280








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों के पांचवें दिन सोमवार को हापुड़ में मां श्री चंडी जी पालकी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। मैया की एक झलक पाने को भक्त बेताब दिखाई दिए। पालकी में सवार मैया जब लोगों के घर पहुंची तो श्रद्धालुओं ने मैया को फल, मीठाई, पान आदि का भोग लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। हापुड़ नगर के गली-मौहल्ले श्री चंडी मैय्या की जय के उद्घोष से गूंज उठे। क्षेत्र आस्था के सागर में डूब गया।
मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में मां चंडी की पालकी शोभायात्रा निकाली जा रही है।
नवरात्रों के पांचवे दिन सोमवार को पालकी यात्रा चंडी धाम से प्रारंभ होकर रेवती कुंज, हरमिलाप मंदिर, ओम पब्लिक स्कूल से अनुपम चौक से प्रेमपुरा होते हुए चंडी धाम पर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। भक्तों ने पालकी पर पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालु मां चंडी जी की पालकी के आगमन की प्रतिक्षा करते नजर आए। समिति के महंत रविंद्र पोपट ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। आपकों बता दे कि मंगलवार को चंडी पालकी यात्रा इंद्रलोक कालोनी, ब्रह्मकुमारी आश्रम, डीएवी स्कूल, पन्नापुरी (पेठे वाली गली) से होते हुए चंडी धाम पर विश्राम करेगी।

ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here