पाल समाज ने बृजघाट पर किया भंडारा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में पाल समाज की ओर से बृजघाट पर प्रसादी का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों ने प्रसाद ग्रहण कर मां गंगा के प्रति अपना आस्था व्यक्त की।
पाल समाज की ओर से रात्रि में बृजघाट पर हवन, सुंदर कांड पाठ व संकीर्तन का आयोजन किया गया। हवन में लोगों ने आहुतियां डाल कर विश्व कल्याण की कामना की औऱ कहा कि पूरा विश्व कल्याण की कामना की और कहा कि पूरा विश्व एक परिवार है, सभी को मिल-जुल कर रहना चाहिए। गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में मंगलवार को हलवा, भंडारे तथा शीतल जल का वितरण किया गया और तीर्थ यात्रियों ने प्रसाद पा कर मां गंगा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595