हापुड़: नियम विरुद्ध दुकान खोलने पर पक्काबाग निवासी समेत 11 गिरफ्तार

0
2011







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों कुछ व्यापारी तो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ खड़े हैं लेकिन कुछ ऐसे व्यापारी भी हैं जो कि मानने को तैयार नहीं है। पुलिस इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन यह हैं कि मानने को तैयार नहीं है। यहीं हाल अन्य लोगों का भी है।

हापुड़ पुलिस ने बुधवार को एक अभियान चलाया और 11 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो कि नियम विरुद्ध दुकानें खोल रहे थे। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को निम्न लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया था जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग हैं: पक्काबाग के हितेश, हनीफगढ़ी के समीर, मजीदपुरा के ऐजाज, रफीकनगर के अफजाल, मौहल्ला खाई बाजार के नवीन, नितिन, खिड़की बाजार के राजेश प्रधान, मौहल्ला नवीकरीम के सौरभ, जनपद मेरठ के बिलाल, परवेज व गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई है।

हापुड़ में पहली बार खरीदें सर्वाइकल और कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए Specially Design गद्दे एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ: 8449620229




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here