हापुड़ रुकने वाली पद्मावत एक्सप्रेस 21 से 24 तक रहेगी निरस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। हरदोई बालामऊ के बीच मसीत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 20 से 24 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक लिया गया है। ऐसे में हापुड़ ठहरने वाली दो ट्रेनिंग अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी। एक ट्रेन का संचालन आधा घंटे की देरी से कराया जाएगा।
कोहरे के कारण रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली चार ट्रेनों का संचालन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त किया हुआ है। वहीं दो ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। लखनऊ से मेरठ जाने वाले 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 22 दिसंबर और मेरठ से लखनऊ जाने वाली 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी। प्रतापगढ़ से दिल्ली जंक्शन जाने वाली 14207 पद्मावत एक्सप्रेस 21 से 23 दिसंबर और दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली 14208 पद्मावत एक्सप्रेस 22 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।