हापुड़, सीमन/अमित (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शायद ही कोई ऐसा गांव बचा हो, जहां वर्षा की मार से किसान की फसल बर्बाद नहीं हुई हो। रविवार व सोमवार को जनपद हापुड़ में हुई भारी वर्षा से सरसों, आलू तथा धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
ई हापुड़ न्यूज की टीम ने वर्षा से प्रभावित गांव सीतादेई, ततारपुर, धनौरा, जरौठी, उपैड़ा आदि का दौरा किया। टीम ने देखा कि गांवों में अभी खेतों में पानी खड़ा है और धान की फसल तो पूरी तरह चौपट हो गई है और पानी के कारण दाना काला पड़ गया है। गांव उपैड़ा के युवा किसान प्रिंस त्यागी बताते है कि मूंझी की फसल को 40 प्रतिशत तक नुकसान है।
Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
