हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी ने मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों की परेशानी को बढ़ा दिया था। कोरोना काल में कई मरीजों को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ गई थी। खतरा भले ही कम हो गया हो लेकिन विभाग अब किसी तरह की ढील बरतना नहीं चाहता। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जनपद हापुड़ की गढ़ रोड स्थित पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए जनपद अब ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य जोरों पर चल रहा है और कुछ ही दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा। सीएचसी प्रभारी डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि यह प्लांट अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा और इस प्लांट से करीब 40 बेड को सीधे ऑक्सीजन प्राप्त होगी।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342




























