
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा में ई-रिक्शा पलटना आम बात हो चुकी है। यहां बदहाल सड़क की वजह से सड़क से गुजरने वाली ई-रिक्षाएं लगातार पलट रही हैं जिसकी वजह से कई लोग अभी तक चोटिल हो चुके हैं। घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क की मरम्मत की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि इस तरह के हालात बने हुए हैं कि अब लोगों का निकलना चुनौती पूर्ण बन चुका है।
हापुड़ की मोहल्ला मजीदपुरा से बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस सड़क की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यहां से निकलने वाली ई-रिक्षाएं भी अक्सर पलट जाती हैं। ऐसे में हादसे का खतरा लगातार मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कोई सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई लोग अभी तक चोटिल हो चुके हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























