हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर लकड़ियों से भरा एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉला अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस दौरान सड़क पर लकड़ियां बिखर गई और यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। फिलाल सवाल यह खड़ा होता है कि यह लकड़ियां कहां से कहां जा रही थी? साथ ही परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा। सभी विभागों की भूमिका सवालों के घेरे में है।
गुरुवार की सुबह सिंभावली की ओर से एक ट्रॉला हापुड़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह थाने के पास पहुंचा तो अचानक ओवरलोड ट्रॉला एक ओर झुक कर पलट गया। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर किसी तरह खुद को बचाया। हालांकि उसे भी चोटें आई हैं। इस दौरान यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। साथ ही मामले की जांच की। बता दें कि वन विभाग ट्रॉले में लदी लकड़ियों को लेकर जांच कर रहा है।