
ओवर लोडिड गन्ने के ट्रक बने मौत का पैगाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है, परन्तु यातायात पुलिस के निकम्मेपन के कारण सड़क हादसों पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। पुलिस ऐसे वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं कर पाती है, जो हाथी बन कर सड़कों पर दौड़ रहे हैं और मौत को दावत दे रहे हैं।
जनपद हापुड़ में ओवर लोड ट्रक, ट्रैक्टर ट्राला सड़कों पर दौड़ रहे है। गन्ने का सीजन होने के कारण ओवर लोडिड ट्रक भी सड़क पर दौड़ रहे हैं जो सड़क हादसों को न्यौता दे रहे है। गन्ने से लदे ट्रक आए दिन सड़क पर पलट रहे हैं। जनपद के किसान नेता हरीश हुण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ऐसी वीडियो अपलोड की है जो पुलिस, प्रशासन की कार्यप्रणाली की – पोल खोल रही है।
इस वीडियो में गन्ने से लदा एक ओवर लोडिड ट्रक कुचेसर रोड चौपला से गुजर रहा है और ओवर ब्रिज के नीचे निकलते वक्त बिज की छत से टकराते हुए चल रहा है।
यदि ट्रक जरा भी असन्तुलित हो जाता, तो हादसे को कोई नहीं रोक सकता था। यह वायरल वीडियो पुलिस, ट्रांसपोर्टर के गठजोड़ को उजागर करता है। किसान नेता हरीश हुण की मांग है कि ओवर लोडिड ट्रकों का संचालन रोका जाए।
हेल्थ इंश्योरेंस, वाहनों के इंश्योरेंस व टर्म इंश्योरेंस हेतु संपर्क करें: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान ||
























