हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एआरटीओ हापुड़ आशुतोष उपाध्याय ने ओवरलोडिंग के मामले में कार्रवाई की है और एक ट्रक को सीज कर दिया। यह ट्रक बाबूगढ़ पुलिस को सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर एक ट्रक पर पड़ी जो ओवरलोड था। ऐसे में आशुतोष उपाध्याय ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को सीज कर दिया और बाबूगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया।