अवकाश के दिन का भी होगा आउट सोर्सिंग का भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ में सफाई व्यवस्था के नाम पर किस प्रकार संविदा कर्मियों की नियुक्ति दिखा कर अनाप-शनाप खर्च में लगी है। इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार नगर पालिका हापुड़ ने रविवार व अवकाश के दिनों में नाली, सफाई, झाडू लगाना, डोर-टू-डोर कलैक्शन, नाला सफाई आदि कार्य के लिए आउट सोर्सिंग के माध्यम से 350 कर्मियों की नियुक्ति के लिए साहुल बौथ आउट सोर्सिंग कान्ट्रैक्टर को जिम्मेदारी दी है जिसके बदले में नगर पालिका ठेकेदार को एक लाख 43 हजार 909 रुपए का प्रतिदिन भुगतान करेगी।
अवकाश के दिनों में कोई भी सफाई कर्मचारी दिखाई नहीं देता है। बता दें कि इससे पहले ई हापुड़ न्यूज द्वारा प्रकाशित खबर में बताया गया था कि पालिका आउट सोर्सिंग ठेकेदार को सफाई के नाम पर 70 लाख रुपए प्रतिमाह देगी, यह भुगतान एक लाख 43 हजार रुपए से अलग है। इस मामले में बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर