
हापुड़ तहसील में 45 में से 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वर्ष 2025 के अंतिम माह दिसंबर के प्रथम शनिवार को हापुड़ जनपद की तीनों तहसील हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में 87 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक पांडे तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में हापुड़ तहसील के शहरी व ग्रामीण इलाकों से अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनपद हापुड़ के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि जिन फरियादियों की समस्या का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है वह निराश न हो और उनकी समस्या के निस्तारण के संबंधित को निर्देश दिया गया है की शिकायत का निस्तारण संपूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंतर्गत किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस पर 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
धौलाना तहसील पर अपर जिला अधिकारी संजीव कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर
























