हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की शिवपुरी में स्थित मिलन पार्टी होल में त्रीशक्ति ज्योतिष्य अनुसंधान सेवा केन्द्र के संस्थापक गौरव द्वारा गुरु पूर्णिमा के विशेष अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे सुंदर कांड, महासंकीर्तन एवं महाभोग, प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मनोज तेवतिया, नवीन चौधरी, सुनील चौधरी, राम कुमार गोयल, राजीव गोयल, शेखर जिंदल, सचुन बंसल, अमित वर्मा, अंशु गोयल, मिनाची जिंदल, दीपा बंसल, निधी वर्मा आदि भक्तगण उपस्तिथ रहे।