
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय जेएमएस ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के कैंपस में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पंख पोर्टल की छात्र-छात्राओं के जीवन में उपयोगिता एवं भूमिका पर एक विशाल मेले का आयोजन हुआ। इस एकेडमिक भावे मेले का उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा नागर, विशिष्ट अतिथि हापुड़ जनपद के सीडीओ इस हिमांशु गौतम, डीआईओएस डॉक्टर विनीत त्यागी, सीएमओ डॉक्टर त्यागी, जेएमएस ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंहल, जेएमएस ग्रुप के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि मलिक, हापुड़ जनपद के नामचीन सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट, माध्यमिक कॉलेज के प्रधानाचार्य, डाइट के प्राचार्य, राणा शिक्षण शिविर डिग्री कॉलेज की प्राचार्य आदि ने किया।

जेएमएस ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंहल ने सभी अतिथियों का संस्थान में पधारने पर हार्दिक स्वागत किया। सीडीओ हिमांशु गौतम जी ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए सिविल सर्विसेज परीक्षा के कड़े अध्ययन एवं अनुभवों के बारे में बताया। विस्तार रूप से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के समुचित ज्ञान एवं करियर काउंसलिंग के विषय पर हापुड़ की डीआईओएस एवं प्रधानाचार्य ने गहनता से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सभी अतिथियों ने जेएमएस ग्रुप के ग्राउंड में भव्यता के साथ अलग-अलग कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा जेएमएस ग्रुप के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई। एकेडमिक स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को देखकर सभी ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। संस्थान के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंहल ने कहा कि हमेशा जीएमएस ग्रुप हापुड़ जनपद के प्रशासन को हर तरह की संभव मदद एवं संसाधन मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध है। जेएमएस आईटी गाजियाबाद के मैनेजर डॉक्टर गौरव शर्मा, प्रवेश प्रभारी अंकित चौधरी, प्लेसमेंट हेड तन्वी घोरने हापुड़ कैंपस में पंख पोर्टल कार्यक्रम को आयोजित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।जेएमएस ग्रुप के सभी विभाग अध्यक्ष प्राध्यापक को एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731



 Satya Prakash Seeman
Satya Prakash Seeman




















 Pankaj Kashyap
Pankaj Kashyap



