हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के वार्ड नंबर 7 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई है जिसे देखने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला महामंत्री पुनीत जय माता दी, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, मुकेश अग्रवाल व भाजपा नेता तथा पदाधिकारी लगातार इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, व्यक्तित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जगह-जगह सेवा पकवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जिसके चलते बाबूगढ़ में पीएम के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें उनके जीवन के बारे में बताया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री द्वारा देश हित में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए।