ऑल इंडिया ओपन सीनियर व जूनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन: 8126480147

0
274









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर आगामी 14 मई को रॉ फिटनेस क्लब द्वारा ऑल इंडिया ओपन जूनियर/ सीनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। +918126480147 नंबर पर कॉल कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव नंगोला में पुलिस चौकी के पास 14 मई रविवार को एक चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। 53, 59, 66, 74, 83, 93 व 93+ डेडलिफ्ट वेट कैटेगरी में जीतने वाले को ट्रॉफी, मेडल दिए जाएंगे। इसी के साथ स्ट्रांग मैन को जूनियर व सीनियर कैटेगरी में 21 सौ रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: +918126480147 पर।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here