बजट में कराएं जागरण व धार्मिक कार्यक्रम: 9756110834

0
203






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप जागरण, चौकी, संकीर्तन, भजन संध्या, सुंदरकांड के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आप संपर्क कर सकते हैं मां दुर्गा चंडी जागरण मंडल अग्रवाल एंड पार्टी से… अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9756110834 या 7983524739 पर.
ऋतिक अग्रवाल ने बताया कि लोग अपने बजट के अनुसार जागरण आदि धार्मिक कार्यक्रम करा सकते हैं। हापुड़ के मोहल्ला शक्तिनगर में टैगोर पब्लिक स्कूल के पास के रहने वाले ऋतिक अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अपनी अदा का जादू बिखेर रहे हैं। टी-सीरीज के कलाकारों के साथ कार्य कर रहे हैं और उनके पास ऐसी झांकियां है जिन्हें देखकर भक्त भी आश्चर्यचकित रह जाते हैं। समिति के कलाकारों, संगीतकार का दावा है कि वह अपनी आवाज, गीत से पूरे माहौल को आस्था के रंग में रंग देते हैं। यदि आप भी बजट में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कराना चाहते हैं तो अभी संपर्क करें: ऋतिक अग्रवाल से संपर्क करें: 9756110834, 7983524739 पर।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here