हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन से एक तरफ खुशी की लहर है तो वहीं हापुड़ के लोगों में नाराजगी भी है। उनका कहना है कि ट्रेन का स्टॉपेज हापुड़ में ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि ट्रेन का हापुड़ में ठहराव होता तो हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत आसपास के क्षेत्र के लोग इस ट्रेन में आसानी से सफर कर सकते थे लेकिन हापुड़ में ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है जिससे लोगों में काफी गुस्सा है। हालांकि उद्घाटन के दिन हापुड़ में ट्रेन का दो मिनट का ठहराव दिया गया जिसके हापुड़ पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया। तो वहीं ट्रेन के ठहराव की भी मांग की।
हापुड़ से प्रतिदिन सैकड़ो यात्रियों का हापुड़, मेरठ, लखनऊ आना जाना लगा रहता है। बड़ी संख्या में लोग यहां से यात्रा करते हैं लेकिन वंदे भारत ट्रेन का ठहराव हापुड़ में नहीं दिया गया। हापुड़ के लोगों का कहना है कि हापुड़ प्रसिद्ध व्यापार केंद्र है। यहां से बड़ी संख्या में व्यापारी, अधिवक्ताओं का आना जाना लगा रहता है। लोगों ने मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन को चलाना अच्छा कदम बताया तो ट्रेन को हापुड़ में ठहराव न देना दुर्भाग्यपूर्ण माना।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483