बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती: महिला से चेन लूट के बाद ठेले वाले के साथ हुई लूट की वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग से सामने आई अब एक और वीडियो ने क्षेत्र वासियों को चौंका दिया है। यदि यह हालात हापुड़ नगर कोतवाली के हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अन्य क्षेत्रों के हालात क्या होंगे? सीसीटीवी लाचार कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है जिससे हापुड़ पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि मंगलवार की दोपहर करीब 3:00 बजे स्कूटी सवार महिला से चेन स्नैचरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी बाइक पर फरार होकर भागने में कामयाब रहे थे जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। अब एक और वीडियो सामने आई है। हालांकि यह वीडियो पांच अप्रैल की है जोकि हापुड़ के पक्का बाग की है। रात करीब 12:30 बजे के आसपास एक ठेले वाले व्यक्ति को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। पीड़ित को लूटकर एक ही बाइक पर सवार होकर चारों बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे।
सीसीटीवी के अनुसार एक ठेले वाला तिराहे पर खड़ा था। तभी चार बदमाश वहां पहुंचे जिन्होंने मौका देखकर ठेले वाले के साथ मारपीट की और उसके उसकी जेब में रखे सामान को लूट लिया और फरार हो गए। सीसीटीवी में यह सारी घटना कैद हो गई। एक ही बाइक पर चारों युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहे। सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई जिसके बाद लोगों ने कानून व्यवस्था को लेकर हापुड़ पुलिस को जी भरकर कोसा। पीड़ित परेशान है जिसमें दहशत की स्थिति बनी हुई है। आखिर क्या कारण है कि बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस की गश्त को लेकर भी कई सवाल खड़े होते हैं। आखिर सीसीटीवी होने के बावजूद भी पुलिस इस तरह की वारदातों पर विराम क्यों नहीं लगा पा रही। ऐसे में पुलिस की कार्यशाली सवालों के कटघरे में खड़ी है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
