हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्रीय खेल सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्रीड़ा भारती द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के पंजीकरण का बुधवार को शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर ने क्रीड़ा भारती द्वारा स्वस्थ भारत-समर्थ भारत-श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर देशभर में जमीनी स्तर पर कराए जा रहे कार्यक्रमों एवं प्रयासों की सराहना की जिसमें संस्था द्वारा कराए गए 75 करोड़ सूर्य नमस्कार,मां भारती की प्रदक्षिणा एवं जीजा मां सम्मान विशेष उल्लेखनीय हैl
उन्होंने युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ती रूचि को ध्यान में रखते हुए बताया कि खेल यद्यपि राज्य का विषय है लेकिन राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, खेल संघ और तमाम एन.जी.ओ मिलकर खेलों को उच्चतम स्थान पर ले जा सकते है। खेलों एवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन एवं संवर्धन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी सक्रिय व सजक है। इसी कड़ी में देश मे हर विधायक और सांसद को खेलों के प्रोत्साहन हेतु विशेष जिम्मेदारी दी गई है। एक ही जिले से ग्रामीण क्षेत्र से 65000 और शहरी क्षेत्र से लाख से ऊपर खिलाडियो का लक्ष्य रखा गया है तो पूरे देश मे लगभग 14 करोड खिलाडियो को प्रोत्साहन और सक्रिय रखने का लक्ष्य अवश्य पूर्ण होगा।
ऐसे सामरिक प्रयासों से ही हम हमारी युवा शक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जाने मैं सफल होंगेl कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओलंपियन गोपाल सैनी संगठन के महामंत्री राज चौधरी एवं इस परीक्षा के प्रायोजक चैतन्य कश्यप फाउंडेशन के महासचिव सिद्धार्थ, डॉ विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अखिल भारतीय युवा मंडल सदस्य ने भी संबोधित करते हुए आज के इस डिजिटल युग में ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में अधिक से अधिक भाग लेकर खेलों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में कुश्ती के ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे और युवाओं द्वारा मलखंब, गोपुरम एवं रस्सी कूद का प्रदर्शन माननीय मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर के सामने प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में हापुड़ से डॉ विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा, विशाल मित्तल प्रांत अध्यक्ष, मंत्री सिंह जिला सचिव डॉक्टर संदीप त्यागी आदि ने हापुड़ से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन दिल्ली प्रांत के मंत्री ललित मोहन ने किया । कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती एवं अन्य खेल संघों से गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
