हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल (Brainwaves International School) बच्चों के मानसिक विकास के लिए लगातार वर्कशॉप का आयोजन करता आ रहा है। ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल कक्षा एक से कक्षा छह तक के छात्रों के लिए एक एनिमेशन वर्कशाप (Animation Workshop) का आयोजन करने जा रहा है। यह वर्कशाप 19 से 22 मई तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल आई एनिमेट (I-Animate) के नाम से एनिमेशन की कोडिंग वर्कशॉप लगाने जा रहा है। इस कोडिंग वर्कशॉप का उद्देश्य छोटी उम्र के बच्चों में मानसिक विकास करना है। इस वर्कशॉप में कक्षा एक से कक्षा छह तक के छात्र भाग ले सकते है। यह वर्कशाप 19 से 22 मई तक गूगल मीट ऐप्प के जरिए आयोजित की जाएगी। इसका समय सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक है जिसकी फीस मात्र 500/- रुपए प्रति छात्र है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 8791258181, 8279806696 या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfkltLFVO67TH-pnNScaVngPBHRSm5rNUwd2mMc1_fRBv8E0g/viewform
