दहेज लालची को एक साल का कारावास व अर्थदण्ड

0
144







दहेज लालची को एक साल का कारावास व अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अदालत ने एक दहेज लालची को एक वर्ष का कारावास व अर्थदण्ड की सजा दी है।पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए दहेज अधिनियम के अभियोग में एक अभियुक्त को एक वर्ष का कारावास व 6,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।दहेज लालची बाबूगढ का संदीप है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586