
सड़क हादसे में गई एक की जान, ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के धौलाना-पिलखुवा मार्ग पर सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार चल रहा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र के रहने वाले विनेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा रोहित, बहू शीतल और परिवार के अन्य सदस्य एक गाड़ी में सवार होकर सपनावत स्थित मंदिर के दर्शन करने आए थे। जैसे ही गाड़ी धौलाना तहसील कार्यालय के पास पहुंची तो सरिए से लदे ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी शीतल की हालत गंभीर बनी हुई है।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069

























