
नर कंकाल के मामले में एक हत्यारा गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास मिले नर कंकाल के मामले में पुलिस ने अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने एक लाख रुपए लेकर मृतक की हत्या की थी। पुलिस मामले में मृतक की पत्नी और पत्नी के आशिक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ज्ञात हो कि 24 सितंबर को पिलखुवा के जंगलों में योगेश के शव का कंकाल मिला था। वह बिना खोपड़ी का था। जांच में पता चला कि योगेश की पत्नी पूजा ने अपने आशिक आशीष के साथ मिलकर योगेश की हत्या कराई थी। इसके लिए उसने मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी प्रवीण और चंद्रपाल को एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है। वही चंद्रपाल की तलाश जारी है।
सेनेटरी से जुड़ा सारा सामान खरीदने के लिए पहुंचे श्री महालक्ष्मी ट्रेडर्स के यहां: 7668389606

























