दो बाइकों की भिड़ंत में एक घायल
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित जाटों की मढैया के सामने दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान नदीम मलिक पुत्र अल्ताफ मलिक निवासी जनपद सिखेड़ा पिलखुवा हापुड़ सड़क हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। मामले की जांच जारी है।
मामला बीती रात का बताया जा रहा है जब दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस दौरान नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

