हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की खीचरा रोड पर बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त सोमपाल पुत्र उदयराम निवासी गांव ककराना के रूप में हुई है।
बता दें कि बुधवार की सुबह जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की खीचरा रोड पर बाइक सवार सोमपाल एक टैंकर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।