हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में शुक्रवार की अपराहन हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है जबकि घायल से जरूरी पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है जब जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के हाईवे पर धनौरा कट पर कार्तिक स्टेडियम के पास बाइक सवार दो व्यक्ति एक कैंटर की चपेट में आ गए। सड़क हादसे के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि एक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।