जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से एक की मौत

0
923






जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से एक की मौत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी में शनिवार को 11000 की विद्युत लाइन टूट कर एलटी लाइन पर गिर गई जिससे छह घरों में करंट उतर आया। इस दौरान एक प्लम्बर की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पूरे गांव में मातम पसरा है। करीब आधा घंटा तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अन्य घरों में रह रहे ग्रामीण भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। सूचना पाकर एसडीएम सुनीता सिंह, सीओ स्तुति सिंह, बिजली विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी भी है जिनका कहना है कि उन्होंने कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को जर्जर लाइनों के प्रति अवगत कराया लेकिन किसी ने एक न सुनी। अब हादसे का जिम्मेदार कौन है?
जानकारी के अनुसार गांव गोंदी निवासी 30 वर्षीय गुड्डू उर्फ प्रवेज़ पुत्र किफायत अली प्लबर था जो कि शनिवार की दोपहर अपने घेर से घर की ओर जा रहा था। इसी बीच 11000 की लाइन का तार टूट कर एलटी लाइन पर गिर गया जिससे आधा दर्जन घरों में करंट उतर आया। करंट से गुड्डू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुड्डू तीन बच्चों का पिता था जिसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
छह घरों में उतरा करंट:
वहीं चुनने के मकान पर भी बिजली का करंट उतर आया जिससे उसकी पत्नी सुल्ताना और पुत्री सना भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। वहीं घर में रखे खाट, इनवर्टर आदि जलकर राख हो गए जिससे करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया। पड़ोस में ही 15 दिन की जच्चा सुमाला भी करंट की चपेट में आ गई लेकिन वह बाल-बाल बच गई। आधा घंटे तक क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी रही।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया लेकिन किसी ने एक न सुनी और अब बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक किसान की मौत हो गई है। गांव में गम का माहौल है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here