पुलिस की गोली से एक गौकश घायल,दो साथी फरार

0
263








पुलिस की गोली से एक गौकश घायल,दो साथी फरार
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस से गौकशों की शनिवार की मध्य रात्रि को मुठभेड़ हो गई।इस सशस्त्र मुठभेड में एक गौकश घायल हो गया,जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया है।घायल के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, चोरी की एक बाइक व गौकशी करने के औजार बरामद किए हैं। घायल व गिरफ्तार बदमाश की पहचान नईम पुत्र मोबिन निवासी ओखला नई दिल्ली के रूप में की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्रा ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस रात गश्त कर रही थी कि चैकिंग के दौरान बदमाश पुलिस पर फायर कर भाग खड़े हुए।पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया जबकि घायल के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का गौकश अपराधी है, जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते करीब 20 दिनों में थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत गोकशी की तीन घटनाएं करना स्वीकार किया है।घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।

JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here