हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार की दोपहर तक प्रशासन को एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। ब्लॉक सिंभावली में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। कोरोना का यह मरीज सिम्भावली के गांव सिखैड़ा में मिला है जिसका सैंपल 20 जुलाई को लिया गया था। जिला प्रशासन को रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मरीज का उपचार शुरु कर दिया गया है। प्रशासन ने प्रभावित इलाके को नियंत्रण में लेकर चिकिस्तीय परीक्षण शुरु कर दिया है तथा प्रभावित क्षेत्र में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। (ehapurnews.com)
सभी प्रकार की सनमाइका, प्लाईवुड, फैन्सी मोलडिंग और हाई क्वॉलिटी का हार्डवेयर उचित दाम पर उपलब्ध है। सुमन्जय ट्रेडर्स होलसेल व रिटेल के विक्रेता। सम्पर्क करें- उदित गर्ग:- 9917251884, 9897704643:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:
