हापुड़: कोरोना संक्रमण के चलते एक मरीज की हुई मौत

0
3388









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ शनिवार को कोरोना से संक्रमित 50 मरीज मिले तो वहीं दूसरी तरफ एक कोरोना मरीज की मौत की खबर प्राप्त हुई। हापुड़ की इंद्रगढ़ी के रहने वाले 65 वर्षीय शिवलाल शर्मा कोरोना की जंग हार गए और शुक्रवार को उनका निधन हो गया।

शिवलाल टीबी और किडनी से संबंधित कई बीमारियों से पीड़ित थे जिनकी कोरोना रिपोर्ट 14 जुलाई को पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद उन्हें पिलखुवा के सरस्वती मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा था लेकिन शुक्रवार को तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। शुक्रवार को शिवलाल कोरोना के खिलाफ जारी जंग हार गए और उनकी मौत हो गई। (ehapurnews.com)

श्री लक्ष्मी फैशन (Mona Dream Gallery वाले) लाए हैं राखी पर खास ऑफर, 125 की राखियां खरीदने पर 50 रुपए का गिफ्ट FREE: संपर्क करें: 7817840559 (नई शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री के पास, हापुड़)

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here