हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को धमकी देने वाले आरोपी के साथी को पुलिस ने पकड़ कर शांति भंग में कार्रवाई की है। युवती ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि उसकी 15 जुलाई को शादी होनी है और एक लड़का अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रहा है और शादी से मना करने की बात कह रहा है। उसने कहा कि यदि बारात चौखट पर आई तो दूल्हा-दुल्हन को गोली से उड़ा देगा। डोली के साथ दूल्हा-दुल्हन की अर्थी उठेगी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राहुल के साथी देव को पड़कर शांति भंग में कार्रवाई की है। आरोपी ने अपने साथी के फोन से पीड़िता को धमकी दी थी।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586