
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध चाकू बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गुलफाम अंसारी पुत्र सईउद्दीन निवासी गली नंबर 3 शानानवी मस्जिद के पास अहमदनगर नियर कांच का पुल थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को एचपीडी चौराहे से बिजली घर की तरफ से गिरफ्तार किया है।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786
























