हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ की स्पेशल टास्क फोर्स ने गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी का भराव करने वाले ठेकेदार को धमकी देने के मामले में हिस्ट्रीशीटर अशोक प्रधान के भतीजे रिंकू को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ठेकेदार से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। सुपरवाइजर की तरफ से सिंभावली थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में एडीजी कानून व्यवस्था की तरफ से एसटीएफ को लगाया गया था जिसने आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना क्षेत्र के गांव भिड़काली के हर्ष डबास ने गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का ठेका लिया हुआ है जिसका कैंप कार्यालय पीर नगर के पास है।
12 नवंबर की दोपहर रिंकू निवासी गांव बिरसिंहपुर थाना सिंभावली ने हर्ष को फोन किया और बिरसिंहपुर गांव के अशोक प्रधान से आकर बात करने के लिए कहा। दूसरे दिन रिंकू कैंप कार्यालय पर पहुंचा और हर्ष की फोन पर अशोक प्रधान से बात कराई। आरोप है कि इस दौरान ठेकेदार को धमकाया। रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जिसके बाद एसटीएफ ने रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR