
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2026 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाई पी सिंह राज्यमंत्री/ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सिडको एवं विशिष्ट गणमान्य अतिथि मा0 विधायक हापुड़ विजयपाल आढती, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम , अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष कविता माधरे की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम कार्य के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया इसके उपरांत स्कूली छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाते हुए कार्यक्रम का आरंभ हुआ। उत्तर प्रदेश दिवस के माध्यम से सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाभार्थियों द्वारा देखा एवं सुना गया।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर माननीय विधायक सदर श्री विजयपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के आयोजन का आरंभ हमारी सरकार की देन है। उन्होने कहा की पहले उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत के नाम से जानते थे उत्तर प्रदेश का इतिहास 4000 वर्षों पुराना है उन्होने कहा की जनपद में जिला अस्पताल, सड़कों का चौड़ीकरण, आश्रम पद्धति एवं नवोदय विद्यालय तथा जनपद के विकास हेतु बजट आवंटित हुआ है। हमारी सरकार चौहमुखी विकास पर कार्य कर रही है।
इसी क्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस उत्तर प्रदेश की स्थापना का उत्सव है उन्होने कहा की महिलाएं लोगों पर बोझ नहीं है वर्तमान सरकार की योजनाओ से महिलाओ का सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस को मनाना आरंभ किया है तथा केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पात्र लोगों को दिया जा रहा है। सरकार अपने लक्ष्य सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास को पूरा कर रही है जिसके लिय समाज के वंचित, गरीब एवं मजदूर सहित समस्त वर्गों को आच्छादित कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नागरिक को आज उत्तर प्रदेश में रहने का गर्म होता है आज उत्तर प्रदेश एक स्तंभ के रूप में खड़ा है जो की तकनीकी की दुनिया में बहुत आगे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा मिली है पहले उत्तर प्रदेश का नाम लेने से लोग घबराते थे महाराज के निवासी हैं यह कहने में हमें गर्व है आज उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ही नहीं एक्सप्रेस वाला उत्तर प्रदेश बन गया है यदि हम हापुड़ की बात करें तो पहले हापुर से दिल्ली जाने के लिए दो से तीन घंटे लगते थे जो कि हमारी सरकार ने एक्सप्रेसवे के माध्यम से हापुड़ से दिल्ली आधे घंटे में पहुंच जाते हैं प्रदेश के चारों तरफ विकास की लहर दौड़ रही है।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इसी दौरान श्रम विभाग, ग्राम विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग के लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को चैक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के प्रमाण पत्र, दिव्यांगों को व्हील चेयर आदि के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा 1500 से अधिक उत्तर प्रदेश संदेश नामक पत्रिका एवं कलेंडरो 2026 का वितरण कार्यक्रम में आए स्कूल के छात्र, एनसीसी कैडेट्स एवं लाभार्थियों के साथ-साथ अधिकारियों को किया गया। रामलीला ग्राउंड में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी 2026 तक संचालित रहेगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपयुक्त उद्योग अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा जनसामान्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























